रिपोर्ट लेने पहुंचा व्यक्ति निकला पॉजिटिव

नालागढ़ अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव ने स्वास्थ्य विभाग की खूब करवाई कसरत, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए होमगार्ड के दो जवान किए होम क्वारंटाइन

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़-नालागढ़ अस्पताल में कोविड टेस्ट करवाने के बाद रिपोर्ट लेने आए एक व्यक्ति ने डेढ़ घंटे तक नालागढ़ अस्पताल के लोगों की न केवल खूब कसरत करवाई, अपितु उसकी वजह से नालागढ़ अस्पताल मंगलवार को ओपीडी के लिए बंद हो गया। यहां सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही सुचारू रूप से चली। बताया जाता है कि यह व्यक्ति अपने आप को निगेटिव बताता रहा, जबकि उसकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। काफी जद्दोजहद के बाद उसे समझा बुझा कर कोविड अस्पताल में भेजा गया। जानकारी के अनुसार नालागढ़ अस्पताल में अपने परिवार की रिपोर्ट लेने आए एक व्यक्ति ने स्वास्थ्य विभाग की खूब कसरत करवाई। हुआ यूं कि यह व्यक्ति अपनी पत्नी व बेटी के साथ कोरोना टेस्ट करवाने नालागढ़ अस्पताल में आया था और सोमवार को यह व्यक्ति कोरोना रिपोर्ट लेने आ गया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इसकी बेटी की चंडीगढ़ में सर्जरी होनी थी, जिसके लिए इसने अपना व पत्नी सहित बेटी का नालागढ़ अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया। हालांकि कोरोना पॉजिटिव आने पर उस संबंधित व्यक्ति को दूरभाष पर सूचित किया जाता है, लेकिन यह व्यक्ति सोमवार को नालागढ़ अस्पताल में अपनी कोरोना रिपोर्ट लेने आ गया। जबकि यह टेस्ट में संक्रमित पाया गया। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में अस्पताल में सेवाएं दे रहे होमगार्ड के दो जवान भी आए है जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। अस्पताल में खूब कसरत हुई और पीपीई किट पहने एंबुलेंस के कर्मियों ने डेढ़ घंटे बाद उसे समझा कर गाड़ी में बिठा कर कोविड अस्पताल भेज दिया गया। बीएमओ नालागढ़ केडी जस्सल ने बताया कि परिवार का कोविड टेस्ट करवाने के बाद व्यक्ति रिपोर्ट लेने आया था, लेकिन वह टेस्ट में संक्रमित पाया गया था। यह व्यक्ति अपने आप को निगेटिव बताता रहा और डेढ़ घंटे तक उसे समझाया गया और बाद में उसे एंबुलेंस से कोविड अस्पताल शिफ्ट किया गया। संक्रमण न फैले जिसके चलते अस्पताल में ओपीडी बंद रही, लेकिन आपात सेवाएं सुचारू रूप से चलती रही। उन्होंने कहा की पॉजिटिव आए व्यक्ति सहित परिवार की कांटैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है