सड़क की मरम्मत को दिए 75 हजार

By: Aug 7th, 2020 12:20 am

रेनबो अस्पताल ने पेश की मिसाल, लोगों-वाहन चालकों को मिली राहत

घुमारवीं – घुमारवीं शहर से सिविल अस्पताल को जाने वाली सड़क के मरम्मत कार्य रेनबो अस्पताल द्वारा करवाया गया। करीब 75 हजार खर्च कर मिसाल पेश की है। सड़क पर पड़े गड्ढों को सीमेंट से भरवाया है, जिससे इस सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों व लोगों को राहत मिली है। जानकारी के मुताबिक यह सड़क पिछले कई सालों से खस्ताहाल थी। विभाग व नगर परिषद का इस ओर कोई ध्यान नहीं था। सड़क पर इतने गड्ढे पड़े थे कि अस्पताल जाने वाले लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। इस सड़क से होकर लोगों का सिविल अस्पताल, रेनबो अस्पताल, वन विभाग आफिस, केंद्रीय विद्यालय, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, पंचायत कार्यालय, कानूनगो घुमारवीं सर्किल कार्यालय, साई क्लासेज अकादमी, पंचकर्मा अस्पताल, धु्रवा एकेडमी व शिव मंदिर को आना-जाना रहता है। लोगों अनिल, रामपाल, राकेश, कमल राज व नीरज का कहना है कि इस सड़क पर एक-एक फुट के गहरे गड्ढे पड़े थे। जिनमें गाड़ी चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल होता था। वार्ड के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर परिषद को इस समस्या के बारे अवगत करवाया गया था, लेकिन नगर परिषद कई वर्षों से इसे ठीक नहीं कर पाई है। रेनबो प्रबंधन द्वारा इस सड़क की मरम्मत कर लोगों को काफी राहत मिली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App