सड़क को तरसे उलासां के लोग

By: Aug 4th, 2020 12:20 am

भरमौर – आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी उलासां पंचायत के दूरस्थ गांवों के लोगों का सड़क से सुविधा जुड़ने का सपना साकार नहीं हो पाया है। इन गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने की सरकारी कवायद महज सर्वे कार्य तक ही सिमटकर रह गई है। सड़क सुविधा न होने से इन गांवों में विकास का अलख न जग पाने से लोग गुरबत की जिंदगी जीने को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उलासां पंचायत के ओपन, सतनाला, सुलाखर व भटाडा गांव के लोग आज भी सड़क सुविधा से जुड़ने के इंतजार में दिन गुजार रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए सर्वे कार्य आरंभ होने से लोगों की उम्मीदों को पंख लगे थे। मगर सड़क निर्माण की कवायद सर्वे कार्य से आगे न बढ़ पाने से तमाम उम्मीदों पर पानी फिर गया है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से ग्रामीणों की दिक्कतों को देखते हुए इन गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने का कार्य युद्धस्तर पर आरंभ करवाकर राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App