संक्रमण से 17वीं मौत, 156 और बीमार

मंडी के बुजुर्ग ने नेरचौक मेडिकल कालेज में तोड़ा दम

विशेष संवाददाता — शिमला

हिमाचल में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से 17वीं मौत दर्ज हो गई है, जबकि 156 और लोग संक्रमित पाए गए हैं। मंडी जिला के गोहर उपमंडल के तहत बाड़ा गांव के 68 वर्षीय बुजुर्ग ने नेरचौक मेडिकल कालेज में दम तोड़ा। बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा उनकी मौत के बाद हुआ। वह हार्ट पेंशन थे और बुधवार रात को तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद परिजन उन्हें मंडी जोनल अस्पताल लेकर आए थे। यहां से चिकित्सकों ने कोरोना संदिग्ध होने की स्थिति में उन्हें नेरचौक मेडिकल कालेज रैफर कर दिया था, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई।

इसके बाद लिए सैंपल में बुजुर्ग के कोरोना से भी पीडि़त होने की पुष्टि हुई। बीते चार दिनों में मंडी जिला में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत का यह तीसरा मामला है, जबकि जिला में कोरोना संक्रमण से यह कुल छठी मौत है। वहीं गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 156 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा कुल्लू जिला के 69 मामले शामिल हैं। इसके अलावा मंडी में 14, चंबा-हमीरपुर में 13-13, किन्नौर-सोलन में दस-दस, शिमला-सिरमौर में नौ-नौ, बिलासपुर में सात और कांगड़ा में दो नए केस आए हैं। प्रदेश में 156 नए मामले आने के बाद कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या 3816 तक पहुंच गई है। हालांकि राज्य में गुरुवार को 73 मरीज ठीक भी हुए हैं।  प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए गुरुवार को कुल 1495 सैंपल भेजे गए थे।

  इनमें सबसे ज्यादा 215 सैंपल ऊना जिला के थे। इसके अलावा सोलन जिला के 89,  सिरमौर के 200, हमीरपुर के 129, कांगड़ा के 117, शिमला के 166, चंबा के 54, कुल्लू के 173, बिलासपुर के 108 और मंडी के 121, किन्नौर के 96 व लाहुल-स्पीति से 26 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 917 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि छह सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 572 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। गुरुवारको मिले बाकी पॉजिटिव बुधवारके शेष सैंपल्स की जांच में मिले हैं।  गौरतलब है कि हिमाचल में अब तक एक लाख 72 हजार 985 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से एक लाख 68 हजार 454 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2435 मरीज रिकवर हो चुके हैं। इसके बावजूद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1328 तक पहुंच गई है। हिमाचल में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 17 तक पहुंच गया है।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            172985

कुल नेगेटिव           168454

कुल पॉजिटिव         3816

ठीक हुए               2435

पॉजिटिव (माइग्रेटिड)34

उपचाराधीन           1328

कोरोना से मौत        17

अब तक 17 मौतें

जिला      मौत

हमीरपुर   4

कांगड़ा    3

मंडी       6

शिमला    2

सिरमौर    1

सोलन     1