सरकाघाट की सड़कों को एक अरब

विधायक कर्नल इंद्र सिंह का खुलासा, बरसात के बाद चकाचक होंगी क्षेत्र की सड़कें

टीम — सरकाघाट, पटड़ीघाट-सरकाघाट की सड़कों का बरसात के बाद हुलिया बदलने वाला है। क्षेत्र की 24 सड़कों पर एक अरब एक करोड़ 16 लाख 44 हजार 964  रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह जानकारी क्षेत्र के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने कहा कि सरकाघाट विधानसभा की अधिकतर सड़कों के लिए तीन वर्षों के कार्यकाल में विभिन्न आयामों से बजट मुहैया करवाया गया है। पूरे क्षेत्र में 1016644964 की राशि खर्च की जा रही है। इन सड़कों का निर्माण कार्य बरसात के बाद समाप्त होने पर और अधिक तीव्रता के साथ किया जाएगा। क्षेत्र की 24 सड़कों को राशि स्वीकृत करवाई गई है। इसमें 22 सड़कें मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत विधायक प्राथमिकता के आधार पर भी बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि  बरसात के मौसम में कुछ सड़कें खराब हो जाने पर कुछ लोग सड़कों की फोटो डालकर सोशल मीडिया में टिप्प्णी कर रहे हैं। उन्होंने कहा  कि इन लोगों को वास्तविकता की जानकारी नहीं है। इसलिए उन लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि खुड़ला-धतोली रोड पर 10412000 रुपए, आंबलागलू से अंदराड़ा रोड  3,7864,000, सरकाघाट से लुकाणु रोड 1,27,51,694  मंडोली से बस्वातर जम्नौण रोड 1,66,99,641,  रिडी से थाना चैकी रोड 5,98,26,000 रुपए,  खुड़ला, सेरश, समलौण, कलथर रोड 3,14,38,000 रुपए, बदरूटा से दनालग रोड 4,10ए,07,000 रुपए,  समैला से टिक्करी नाडगी नौण रोड 1,64,99,000 रुपए, लिंक रोड अपर भांबला से करेड़ ढलवाण 2,83,20,000, बगी खुड्डी खान

चनौली रोड 1,97,83,000, दुर्गापुर से बैरा रोड 5,32,59,000,  बह से गैहरा रोड 3,99,94,000, पौटा से ढलवाण रोड 4,45,28,000, ऊखला बारश से मढ़ी, पटवाणा रोड, 1,08,55,000,  सरनोटा से भद्रोई रोड 3,52,34,000,  बल्द्वाड़ा से मठ खलयाणा रोड 3,41,46,000, लेदा, बल्हड़ा, अल्द्शौगी, त्रिफालघाट रोड 6,33,30,000,  ढलवाण, बाणु, तरंडोल रोड 6,67,05,000,  कलखर से भांबला रोड 7,52,88,000 रुपए, ब्रिज ओवर कलथरी खड्ड 2,20,66,000, प्लाशी से लेदा रोड 2,82,53,000,  जमणी से रौहण रोड 3,87,23,0000, सरकाघाट, मसेरन, बगी रोड 20,34,50,000 रुपए और पटड़ीघाट, ज्वाली, गैहरा, चंदैश रोड 4,04,13,000 रुपए की राशि खर्च होगी। विधायक ने कहा कि इनमें से कई सड़कों का काम अंतिम चरण में है, जबकि कुछ का काम चला हुआ है जो कि बरसात के बाद तेजी से किया जाए।