सात करोड़ से बनेगा पुल

पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने पंचायत किरपालपुर के गांव का दौरा करने के दौरान किया खुलासा

बीबीएन – पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरपालपुर के गांव के नाहर सिंह, मंडयारपुर, खेड़ी गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंडयारपुर व नाहर सिंह में जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि इन गांवों के लिए सात करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने खेड़ी गांव में पक्की सड़क को बनाने के कार्य को शुरू किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत में स्वीकृत करवाए गए कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस रोड के बनने से लोगों को बहुत लाभ होगा। जनता ने इस कार्य को शुरू करवाने के लिए केएल ठाकुर का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सड़क के कार्य को आज शुरू कर दिया गया है जिसके कार्य को जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगा ताकि जनता को आने जाने के लिए किसी प्रकार की कोई समस्या न हो ।

जनता ने बताया कि यह हमारी बहुत पुरानी समस्या थी जिसका आज हल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनता की बहुत पुरानी इस समस्या का समाधान कर दिया गया है और जनता में इस कार्य को करने के लिए खुशी की लहर दौड़ रही है । प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर योजनाएं शुरू की जाती है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नालागढ़ बलदेव ठाकुर, महामंत्री प्रवीन सैनी, मनोहर ठाकुर, बीडीसी चेयरमैन गुरबख्स चौधरी, गुज्जर कल्याण बोर्ड के सदस्य नसीब चौधरी, नरेश विक्की, पंचायत के प्रधान  गुरप्रताप सिंह, उप प्रधान कमल धीमान, बीडीसी सदस्य मदन चौधरी, पूर्व प्रधान धनी राम, बलविंदर चौधरी, जोगिंदर सिंह, देवी सिंह, देव राज चंदेल, टेक चंद, जय प्रकाश, पम्मी डाड़ी, भाग सिंह चौधरी, हरू राम, संदीप कुमार, राम सरन, पोला राम, भाग सिंह, गुरचरन सिंह, हाकम चंद, बग्गा राम, गुरमेल सिंह, निर्मल सिंह, व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।