सतलुज में फंसे लकड़ी पकड़ने गए दो ग्रामीण

By: Aug 13th, 2020 12:25 am

स्टाफ रिपोर्टर-आनी-सतलुज नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण दो लोग बुधवार को छांवटी के समीप सतलुज में फंस गए। पुलिस को सूचना मिलते ही लूहरी में तैनात हैड कांस्टेबल प्रीतम सिंह, कांस्टेबल, राज कुमार, कांस्टेबल अजय शर्मा ने मौके पर पहुंचकर दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। जोखिम को देखते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी मौके के लिए रवाना कर दिया गया था लेकिन उससे पहले ही पुलिस की टीम ने साहस दिखाते हुए दोनों को रेस्क्यू कर दिया।

हैड कांस्टेबल प्रीतम सिंह का कहना है कि इसमें स्थानीय लोगों ने भी टीम का साथ दिया। दोनों व्यक्ति स्थानीय हैं और लकड़ी पकड़ने के लिए सतलुज में गए थे। दोनों लोगों को रेस्क्यू करने पर लोगों ने पुलिस की टीम की सराहना की।  एसडीएम आनी चेत सिंह ने भी पुलिस की टीम की सराहना करते हुए लोगों से अपील की है कि स्थानीय लोग बरसात के चलते नदी नालों और सतलुज के पास न जाएं।

एसजेवीएनएल प्रबंधन की ओर से भी इस संबंध मे चेतावनी दी गई है कि पानी में गाद की मात्रा बढ़ने के कारण नाथपा डेम से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है। पूरे बरसात के मौसम में यही स्थिति रह सकती है। इसलिए सतलुज के समीप लोग न जाएं अन्यथा लोगों को जान का जोखिम भी हो सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App