सेंसेक्स 38 हजार अंक के पार, निफ्टी 11200 अंक के पार

By: Aug 5th, 2020 10:47 am

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में रौनक बरकरार है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 38 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया. इसी तरह, निफ्टी की बात करें तो 100 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 11,200 अंक के स्तर को पार कर लिया.

शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. बीएसई इंडेक्स पर एक्सिस बैंक के शेयर करीब 4 फीसदी तक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी के शेयर में करीब 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही.

बुधवार के कारोबार में एक बार फिर रिलायंस के शेयर में बढ़त दर्ज की गई. बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक 7.10 प्रतिशत चढ़ गया. इस तरह की खबरें आई हैं कि कंपनी फ्यूचर ग्रुप की खुदरा संपत्तियों के अधिग्रहण सौदे के करीब है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App