सेंसेक्स 38,500 अंक के पार

By: एजेंसियां— मुंबई Aug 14th, 2020 11:12 am

बीते दो दिनों की सुस्ती के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक तक मजबूत होकर 38,500 अंक के पार चला गया तो वहीं निफ्टी में भी तेजी दर्ज की गई शुुरुआती कारोबार में रिलायंस के शेयर में करीब 2 फीसदी तक की तेजी रही. वहीं, सनफार्मा, एलएंडटी और एशियन पेंट के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे. गिरावट वाले शेयरों में एचसीएल, पावरग्रिड, मारुति शामिल हैं.

घरेलू इस्पात कंपनी टाटा स्टील को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 4,648.13 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. मुख्य रूप से आमदनी घटने की वजह से कंपनी घाटे में आ गई है. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 714.03 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था.

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय घटकर 24,481.09 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 36,198.21 करोड़ रुपये रही थी.सरकारी गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 80.1 प्रतिशत घटकर 255.51 करोड़ रुपये रह गया. इसका कारण प्राकृतिक गैस और पेट्रोरसायन के विपणन में हुआ नुकसान है. कंपनी ने बताया कि उसे साल भर पहले की इसी तिमाही में 1,287.53 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App