शादी से एक दिन पहले दूल्हा पॉजिटिव

By: Aug 7th, 2020 12:20 am

मनारू के सैनिक को वायरस ने लपेटा, रिपोर्ट आने से पहले जोगिंद्रनगर में की है शॉपिंग

जोगिंद्रनगर- मंडी जिला में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के फिर से छह मामले सामने आए हैं। इनमें सेना व आईटीबीपी के चार जवानों समेत छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंडी अस्पताल की स्टाफ नर्स सहित दो अन्य लोगों की फालोअप रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं शुक्रवार सुबह सेना के जिस जवान की बारात निकलनी थी, वह शादी से एक रात पहले कोरोना पाजिटिव निकला है। यह दुखद मामला जोगिंद्रनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत नौहली के मनारू गांव का है। 29 वर्षीय यह सैनिक लेह से हवाई मार्ग द्वारा चंडीगढ़ पहुंचा था और वहां से वह 29 जुलाई को टैक्सी के माध्यम से अपने घर मनारू पहुंचा। घर पहुंचने पर वह घर पर ही क्वारंटाइन था। लगभग तीन दिन पहले उसका कोविड का सैंपल हमीरपुर लैब के लिए भेजा गया था, जहां से गुरुवार को उसके कोरोना पाजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आई है, जिससे शादी अब स्थगित करनी पड़ी है। यह भी बताया जा रहा है सैनिक ने गुरुवार को जोगिंद्रनगर में खरीददारी भी की है, जिसके बाद प्रशासन नोहली व आसपास के क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। महाराष्ट्र में एक निजी कंपनी में काम करने वाला सरकाघाट के बलद्वाड़ा क्षेत्र का 31 वर्षीय व्यक्ति 27 जुलाई को ट्रेन से अंबाला व अंबाला से जाहू तक टैक्सी में आया था। वह एक निजी होटल में क्वारंटाइन था और पॉजिटिव निकला है। सराज हलके की खुनागी का 63 वर्षीय व्यक्ति तीन माह से घर में था, उसकी पत्नी कैंसर से पीडि़त है, लेकिन वह गांव के किसी व्यक्ति के संपर्क ेमें आने से कोरोना की चपेट में आया है। सुंदरनगर हलके के कपाही क्षेत्र के अरठी का 30 वर्षीय आईटीबीपी जवान पॉजिटिव निकला है। यह जवान 26 जुलाई को कानपुर से टैक्सी कर घर आया था। उसकी 13 व 14 अगस्त को शादी तय थी। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शादी स्थगित करनी पड़ी है। वहीं बल्ह हलके के सकरोहा का 26 वर्षीय जवान लेह व लोहारा के रिंज का 38 वर्षीय जवान भी पॉजिटिव निकले हैं। वहीं सीएमओ मंडी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के छह नए मामले आए हैं और सभी को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App