शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ,सेंसेक्स में 372 अंकों का उछाल

By: Aug 10th, 2020 12:20 pm

अच्छे अंतरराष्ट्रीय संकेतों की बदौलत सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 128 अंकों की तेजी के साथ 38,168.42 पर खुला और थोड़ी ही देर में सुबह बजे 9.43 तक 372 अंकों के उछाल के साथ 38,412 पर पहुंच गया.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सुबह 56 अंकों की तेजी के साथ 11,270.25 खुला और थोड़ी ही देर में 11,326.50 की ऊंचाई तक पहुंच गया. करीब 914 शेयरों में तेजी और 273 में गिरावट देखी गई.अमेरिका के वॉलस्ट्रीट में S&P 500 में शुक्रवार को छह महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया था, क्योंकि वहां के बेरोजगारी आंकड़ों में तेजी से गिरावट आई है. दूसरी तरफ अमेरिका-चीन तनाव की वजह से एशियाई बाजारों में थोड़ी नरमी देखी गई. निवेशकों को इस बात की उम्मीद है कि इस हफ्ते अमेरिका में दूसरे राहत पैकेज पर मुहर लग सकती है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App