शिक्षा के नए आयाम स्थापित करेगा अग्रसेन

By: Aug 8th, 2020 12:19 am

महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र हिसार के बीच हुआ एमओयू, दोनों संस्थान साझा करेंगे उपलब्धियां

बीबीएन-महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय  और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र हिसार के बीच शैक्षणिक व शोध में सहयोग और विस्तार के लिए एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। महाराजा अग्रसेन विष्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश में अपने मुख्य उद्देश्यों गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सामाजिक सरोकार के साथ विद्यार्थियों के सम्मुख आधुनिक परिवेष में एक अतुलनीय विकल्प प्रस्तुत करता है। अल्प अवधि में ही विश्वविद्यालय सेंटर ऑफ  एक्सीलेंस बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। वहीं, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र हिसार अश्व जैव प्रौद्योगिकी और जीनोमिक विकास और नवाचार संबंधी शोध के लिए एक प्रतिष्ठित संस्थान है।

महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रो. (डा.) आरके  गुप्ता ने  इस समझौते के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस समझौते के तहत दोनो संस्थानों को काफी सारे साझा क्षेत्रों जैसे जीव विज्ञान, आनुवांषिकी और प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, मूल्य परक शिक्षा में शैक्षणिक तथा अनुसंधान करने में सहयोग और सहायता के अवसर प्रदान होंगे। इस समझौते से नवाचार की नई संभावनाओं का सृजन होगा।

समझौते के अनुसार दोनों संस्थान एक-दूसरे की विशेषताओं क्रियाओं एवं उपलब्धियों को भी साझा करेंगे, ताकि शिक्षा के नए आयाम स्थापित किए जा सकें।  प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने इस समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों व राष्ट्रीय संस्थानों  से अकादमिक समझौते विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु इस दिशा में उठाए गए महत्त्वपूर्ण कदम है। इस प्रकार के समझौतों से विद्यार्थियों को अपनी योग्यताओं तथा ज्ञानोवर्द्धन करने में सहायता प्राप्त होती है, जो कि उनके भविष्य के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होती है।

इस समझौते में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. वीके वत्स व प्राध्यापक डा. शिव कुमार गिरि  और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र हिसार के डा. राजेंद्र कुमार (प्रधान वैज्ञानिक) व डा. अनुराधा भारद्वाज (वरिष्ठ वैज्ञानिक) ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस समझौते  पर महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र हिसार के निदेशक डा. यशपाल द्वारा हस्ताक्षर किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App