शिमला की बेटी प्रेरणा गुप्ता बनी फ्लाइंग ऑफिसर

By: सिटी रिपोर्टर - शिमला Aug 12th, 2020 12:06 am

सिटी रिपोर्टर – शिमला

शिमला की बेटी प्रेरणा गुप्ता का चयन भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। प्रेरणा गुप्ता ने फरवरी, 2020 में देहरादून से फ्लाइंग ऑफिसर के लिए जरूरी एसएसबी और एएफसीएटी यानी एफ कैट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिसके आधार पर प्रेरणा का चयन इस पद के लिए हुआ है। प्रेरणा गुप्ता अब एयर फोर्स के हैदराबाद ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण हासिल करेगी।

प्रेरणा गुप्ता ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा शिमला के लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल से हासिल की है, उसके बाद आगे की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और अन्नामलाई विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उनके पिता जितेंद्र गुप्ता राज्य सरकार के राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और उनकी माता कमलेश गुप्ता रीजनल ईपीएफ कार्यालय शिमला में कार्यरत हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App