सिप्पी समुदाय धर्मशाला में लगाएगा रक्तदान शिविर

By: Aug 14th, 2020 1:32 pm

धर्मशाला। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सिप्पी समुदाय द्वारा 18 अगस्त मंगलवार को धर्मशाला अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा । इस रक्तदान शिविर में चंबा और कांगड़ा के सिप्पी समुदाय के युवा भाग लेंगे । इसकी जानकारी देते हुए सिप्पी समुदाय के चंबा-कांगड़ा प्रभारी देशराज अत्री व समाज सेवी राजेंद्र सिप्पी ने बताया कि वे पहले भी कई बार ऐसे आयोजन करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि समुदाय के युवाओं के प्रयासों से यह कामयाब मुहिम लगातार जारी है। देशराज ने बताया कि हाल ही में पौधारोपण , संपूर्ण स्वच्छता व जल संरक्षण जैसे अभियान चलाए थे,जो काफी सफल रहे थे। देशराज ने कहा कि इस ब्लड डोनेशन कैंप में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। ज्ञात रहे सिप्पी समुदाय के लोग शिव के परम भक्त हैं। मणि महेश की डल झील में स्नान करने से पहले इस समुदाय के (चेले) भक्त उसमें स्नान करते हैं । उसके बाद ही उसे आम जनता के लिए उसको खोला जाता है , इसलिए इनको शिव पंडित भी कहा जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App