सोलन शहर में चला नगर परिषद का डंडा

By: Aug 12th, 2020 12:20 am

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन-शहर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर मंगलवार को नगर परिषद का डंडा चला है। परिषद द्वारा एकाएक की गई कार्रवाई में कई दुकानों से सामान जब्त किया गया। नप कर्मियों ने दुकानदारों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत भी दी। नप की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। नगर परिषद के अधिकारियों को काफी समय से शिकयतें प्राप्त हो रही थीं कि शहर के  अप्पर बाजार, लोअर बाजार, गंज बाजार, चौक बाजार  में अधिकांश दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है।

दुकानदारों द्वारा बाहर तक सामान लगाए जाने से  पैदल चलने वालों को काफी मुश्किलें आ रही हैं और आपातकालीन वाहनों का निकला भी काफी कठिन है। इन शिकायतों के आधार पर मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे नप कर्मियों ने पुराने बस स्टैंड से मुख्य बाजार का रुख किया। नप कर्मियों के आने की भनक लगते ही दुकानदारों ने बाहर सजाए हुए सामान को समेटना शुरू कर दिया। हालांकि नप कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए लगभग एक दर्जन दुकानों के बाहर रखे सामान, होर्डिंग्स को जब्त कर लिया। सफाई निरीक्षक दीपराज हंस की अगवाई में की गई इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत भी दी गई। नप अधिकारियों को सूचनाएं मिल रही थी की नप की कार्रवाई खत्म होने के बाद ही दुकानदार एक बार फिर से सामान को बाहर सजा देते हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए सफाई निरीक्षक ने चौक बाजार तक की गई कार्रवाई के बाद एक बार फिर से गाड़ी को वापस मुख्य बाजार की तरफ मोड़ दिया। गाड़ी को वापस आते देख सभी दुकानदार भौचक्के रह गए। इस दौरान एक बार फिर से सामान बाहर सजा कर बैठे दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए कर्मियों ने उनका सामान भी जब्त कर लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App