सोलन में क्यों मचा मशरूम कंपोस्ट यूनिट पर बवाल, इस शहर में ले जाने की है तैयारी, एसोसिएशन ने किया विरोध

By: Aug 7th, 2020 3:13 pm

सोलन –  चंबाघाट में वर्षों से संचालित उद्यान विभाग की मशरूम कंपोस्ट यूनिट के स्थानान्तरण की खबरों से मशरूम ग्रोअर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया बिफर गई है। सोलन में शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में एसोसिएशन के सदस्यों ने इसका पुरजोर विरोध किया। उनका कहना था की इस यूनिट से सोलन सहित, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर व किन्नौर जिला के मशरुम उत्पादक लाभान्वित होते हैं और उन्हें सस्ते दामों पर कंपोस्ट मिलती है।

फोरलेन निर्माण के चलते इस यूनिट को तोड़ा गया था, जिसके बाद चंबाघाट में ही यूनिट के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भी मिला गया था। इसके बाद यूनिट के लिए धनराशि भी जारी की गई और 16 जुलाई, 2019 को भूमि पूजन भी कर दिया गया। इस बीच अब इस तरह की सुगबुगाहट है की यूनिट को मंडी जिला के धर्मपुर में स्थानान्तरित किया जा रहा है। इसका एसोसिएशन विरोध करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App