सोलन में कोरोना के 32 नए मामले

सोलन – सोलन में सात कोरोना पॉजिटिव मामलों के साथ जिला में कुल 32 लोग कोरोना के पॉजिटिव आए है। इनमें से सात सोलन व 25 लोग बीबीएन के है। जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और बड़ी संख्या में लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे है। जिलाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 700 के पार हो चुकी है। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.एनके गुप्ता ने दी है। उन्होंने कहा कि सोलन में तीन लोग बसंत विहार से पॉजिटिव आए है और ये लोग होम क्वारंटाइन थे। जबकि एक वार्ड नंबर छह और तीन लोग सब्जी मंडी से संबंधित है। ये तीनों आयुर्वेदिक अस्पताल में क्वारंटाइन थे। ये सभी लोग ट्रैवलर है और हाल ही में बाहरी राज्यों से लौटे है। जिलाभर में अब कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 722 और एक्टिव मरीजों की संख्या 423 पहुंच गई है। वहीं जुलाई और अगस्त माह के तीन दिन में केवल बीबीएन में 529 मामले और शेष जिला में 598 मामले सामने आ चुके है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डा. एनके गुप्ता ने बताया कि सोमवार को 79 सैंपल जांच के लिए भेजे है। इनमें से ईएसआई काठा से 21 क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 10, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 28 तथा ईएसआई परवाणू से 20 सैंपल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में गत दिवस कोविड-19 के 27 और रोगी पाए गए हैं। जिला में अभी तक कोविड-19 के कुल 690 रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे क्वारंटाइन संबंधी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करें।