सुलाह में बारिश के साथ लगी उद्घाटनों-शिलान्यासों की झड़ी, सीएम ने 23 विकास कार्यों की दी सौगात

By: Aug 9th, 2020 1:36 pm

पालमपुर – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुलाह विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान ठाकुरद्वारा में ही एक साथ 23 योजनाओं का तोहफा दिया । मुख्यमंत्री जलशक्ति विभाग की 40 करोड़ 21 लाख रुपए की विभिन्न सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए। वही मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा सुलाह विधानसभा क्षेत्र में 34 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास तथा उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री ने इसके अतिरिक्त 57 लाख रुपए से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डरोह के नवनिर्मित भवन तथा एक करोड़ आठ लाख से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पाहड़ा के अतिरिक्त भवन और वन विश्राम गृह दरंग का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंघियार मारंडा तथा सब तहसील सुलाह का शुभारंभ भी किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App