सुलाह को मिलेंगे करोड़ों के तोहफे

By: Aug 7th, 2020 12:20 am

सीएम नौ को संगम पैलेस ठाकुरद्वारा से करेंगे 21 योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन

पालमपुर – मुख्यमंत्री  नौ अगस्त को संगम पैलेस ठाकुरद्वारा से ही एक साथ 21 योजनाओं का लोगों को तोहफा देंगे। मुख्यमंत्री  जलशक्ति विभाग की 40 करोड़ 21 लाख रुपए की विभिन्न सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन में  दो करोड़ 87 उठाऊ पेयजल लाख  लाहडू बच्छवाई, एक करोड़ 88 लाख से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना लाहडू भनवार, दो करोड़ 44 लाख रुपए की उठाऊ पेयजल योजना  कुरल सिहोटू मरहूं, पांच करोड़ 68 लाख  की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना सुलाह ठबा ननाओं, पांच करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना मनसिंबल सिहोल बोदा, तीन करोड़ पांच लाख की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना चौकी जोना बरसोला लाहडू, एक करोड़ 52 लाख की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना रोड़ा तथा 13 से घडूं और भवारना तथा सुलाह ब्लॉक के विभिन्न गांवों को पाइप से पेयजल सुविधा योजना का शिलान्यास करेंगे। जयराम ठाकुर  194 लाख रुपए की लागत से निर्मित बहाव सिंचाई योजना कथुल कुहल , 147 लाख रुपए की लागत से बहाव  सिंचाई योजना  बुक कुहल तथा  115 लाख रुपए की लागत से  निर्मित  होने वाली  उठाऊ  सिंचाई योजना  स्नहूं का  लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग द्वारा सुलाह विधानसभा क्षेत्र में 34 करोड़ रुपए की विभिन्न  विकास योजनाओं के शिलान्यास तथा उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 468 क्लॉककी लागत से निर्मित होने वाले फरेढ़ ठबा सड़क और  10 करोड़ 92 लाख की लागत से निर्मित होने वाली धीरा से देवी टिल्ला कहानफट्ट सड़क  तथा नाबार्ड में एक करोड़ से निर्मित होने वाले संपर्क मार्ग सपडुहल से हरिजन बस्ती स्नहूं,  छह करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले ठाकुरद्वारा रामनगर रजेहड़ टी स्टेट गोडाउन शिव नगर कालोनी राधाकृष्ण मंदिर से सलोह सड़क तथा आठ करोड़ 61 लाख से निर्मित होने वाली  चीड़न से थिरक वया देवी टीला सड़क की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री 57 लाख रुपए से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डारोह के नवनिर्मित भवन तथा एक करोड़ आठ लाख से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पहाड़ा के अतिरिक्त भवन और वन विश्राम गृह दरंग का लोकार्पण करेंगे।मुख्यमंत्री प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंघियार (मरांडा) तथा सब तहसील सुलाह का शुभारंभ भी करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सुलह विधानसभा में करोड़ों रुपए के शिलान्यास और उद्घाटन

करने आएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App