सुंदरनगर में ‘गंदगी मुक्त भारत’

By: Aug 7th, 2020 12:20 am

15 अगस्त तक चलेगा अभियान, ग्रामीणों-प्रतिनिधियों की सुनिश्चित की जाएगी भागीदारी

सुंदरनगर – सुंदरनगर में गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सुंदरनगर विकास खंड अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि विकास खंड के तहत आठ से लेकर 15 अगस्त तक गंदगी मुक्त भारत अभियान शुरू होगा। कार्यक्रम के तहत आठ अगस्त को रात्रि चौपाल जिला कलेक्टर और सरपंचों के मध्य में ई- मीटिंग होगी । नौ  अगस्त को अभियान में ग्रामीण स्तर पर मुखिया सरपंच द्वारा सेग्रीगेट सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र किया जाएगा। दस अगस्त को सार्वजनिक भवनों व स्थलों पर सफाई अभियान चलेगा। स्वच्छ भारत मिशन मोबाइल अकादमी ओडीएफ प्लस एजुकेशन अवेयरनेस पर कार्यक्रम जारी करेगी। 11 को स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रम के चलते गांव-गांव वाल पेंटिंग दिवस मनाया जाएगा, जिसे सफाई के प्रति जन आंदोलन के रूप में जिला स्तर तक चलाया जाएगा। पांच ओडियो प्लस वॉल पेंटिंग कार्यक्रम कोविड़-19 की अनुपालना को लेकर आयोजित किए जाएंगे। 12 अगस्त को ग्रामीण स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। 13 अगस्त को गंदगी मुक्त मेरा गांव शीर्षक पर ऑनलाइन निबंध और पेंटिंग कंपीटीशन किया जाएगा, जबकि 14 अगस्त को प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों से सफाई और सेनेटाइजेशन और 15 अगस्त को गांव में ओडीएफ प्लस की आम सभा की जाएगी।

अवाहदेवी मंदिर में मनाई दिवाली

अवाहदेवी। अयोध्या में बुधवार को श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के शुभ अवसर पर मंडी व हमीरपुर जिला के मध्य स्थित माता अवाहदेवी मंदिर में  भव्य आरती के साथ दीप प्रज्वलित कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान बक्सी राम गुलेरिया ने कहा कि भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या में भूमि पूजन का यह एतिहासिक दिन है। लंबे अरसे के इंतजार के बाद  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथाह प्रयासों से अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण बड़े खुशी व गर्व की बात है। उन्होंने कहा की अयोध्या में श्रीराम मंदिर के मंदिर के निर्माण के लिए जिला के अन्य मंदिरों के साथ माता अवाहदेवी मंदिर परिसर की मिट्टी विश्व  हिंदू परिषद द्वारा भेजी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App