सरकाघाट में ससुराल वालों को घर में बंद कर गहने-नकदी और बेटी को लेकर फरार हो गई महिला

By: Aug 4th, 2020 2:46 pm

सरकाघाट — मंडी जिला के सरकाघाट की पंचायत खुडला के गांव धतोली में एक विवाहिता गहने और नकदी लेकर दो अंजान लोगों के साथ फरार हो गई। महिला के पति और ने बताया कि डेढ़ साल पहले किन्नौर की एक युवती से शादी की थी। 30 जुलाई रात को वह सुबह पांच बजे दो अंजान लोगों के साथ फरार हो गई। पति ने बताया कि इस दौरान उसकी पत्नी घर से सोने के गहने और 65 हजार रुपए नकद राशि और अपनी डेढ़ साल की बेटी को लेकर ससुराल वालों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद करके एक गाड़ी में फरार हो गई। गाड़ी की आवाज सुनकर ससुराल वालों की आंख खुल गई और उन्होंने जब खिड़की से झांककर देखा तो दो अंजान लोगों के साथ वह गाड़ी से जा रही थी।

पति ने बताया कि पत्नी उसकी गाड़ी की चाबी लेकर और मोबाईल छुपाकर चली गई, ताकि कोई भी उसका पीछा न कर सके। पति और ससुर दरवाजे की कुंडी जैस तैसे खोलकर गाड़ी के पीछे भागे, मगर तब तक गाड़ी जा चुकी थी, जिस वजह से वे गाड़ी का नंबर भी नहीं देख सके। उन्होंने तुरंत उसी समय पूरी घटना हटली थाना में बताई, जिस पर पुलिस के कर्मचारी भी उनके घर आए। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए। महिला के ससुर ने बताया कि इससे पहले भी उसकी बहू घर से भागने की कोशिश कर चुकी है, मगर मौके पर उसे रोक लिया गया। इस दौरान पंचायत ने आकर उसे समझाया और दोबार ऐसा नहीं करने को कहा। उधर, एसएचओ सतीश कुमार ने बताया कि सुसर और पति की तरफ से इस प्रकार की शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्होंने महिला पर अपने मायके में जाकर इनसे मारपीट करने के भी आरोप लगाए। दोनों मामले की छानबीन की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App