स्वामी रामानंद ट्रस्ट को दो बच्चों ने दिए 2200 रुपए

By: Aug 4th, 2020 12:20 am

बैजनाथ – बैजनाथ के गणेश बाजार के दो  बच्चों ने अपने द्वारा इकट्ठा किए पैसों को   स्वामी रामानंद जी रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की सहायता कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।  गौर हो  कि स्वामी रामानंद जी रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट संसार के द्वारा कोविड-19 केयर सेंटर बैजनाथ व संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में उपचार के लिए दाखिल  लोगों को  पिछले अढ़ाई माह से अधिक समय से प्रतिदिन करीब 300 लोगों को शुद्ध पौषटिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है । इसमें गणेश बाजार के पंकज सूद व  गिरीशा सूद ने  अपने जेब से 11-11  सौ रुपए स्वामी रामानंद जी रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट को भेंट किए। साथ में गणेश बाजार से  पूजा व पंकज सूद ने 5000, पृथ्वीराज ने 15000 रुपए ट्रस्ट के सहायता भेंट किए। यही नहीं,  मौली चक्क के आशीष शर्मा ने भी ट्रस्ट की सेवाओं से प्रसन्न होकर 10000 का योगदान ट्रस्ट को दिया है। सगूर गांव के गुरमीत, अनिल और सतीश ने भी 10000 की सहायता राशि ट्रस्ट को भेंट की। ट्रस्ट के महासचिव राजेश शर्मा ने सभी का आभार जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App