ऊना के भटोली में 16 नए मामलों से दहशत; बाहर घूमता रहा आइसोलेशन में रखा टैक्सी चालक

By: Aug 4th, 2020 4:27 pm

ऊना – जिला ऊना के गांव भटोली में एक साथ कोरोना के 16 नए मामले पॉजिटिव आने के बाद दहशत मच गई है। इतने लोगों की संपर्क सूची खंगालने में स्वास्थ्य विभाग को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने टैक्सी चालक पर एफआईआर दर्ज करवाने की शिकायत पुलिस विभाग में दी है। टैक्सी चालक को होम आइसोलेशन में रखा गया था, लेकिन इसने नियमों का पालन नहीं किया और बाहर घूमता रहा, जिस कारण गांव में सामुदायिक संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

युवक के परिवार के साथ-साथ इसके परिजन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए मरीजों के संपर्क में आए लोगों से स्वयं ही होम क्वारंटाइन होने की अपील की है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी कांटैक्ट लिस्ट खंगाल रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App