ऊना में मंत्री सरवीण चौधरी फहराएंगी तिरंगा

By: Aug 12th, 2020 12:20 am

डीसी संदीप कुमार ने दी जानकारी; स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

सिटी रिपोर्टर—ऊना-इस वर्ष जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के प्रांगण में मनाया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी।

उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते कहा कि 15 अगस्त को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण करेंगी। इसके उपरांत मार्च पास्ट होगा, जिसमें पुलिस, गृहरक्षक वाहिनी एवं अन्य टुकडि़यां शामिल होंगी। कोविड-19 संकट के दृष्टिगत इस बार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।

संदीप कुमार ने समारोह स्थल पर निश्चित दूरी, मास्क सहित कोविड-19 से संबंधित सभी मानकों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करने तथा सेनेटाइजर इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। संदीप कुमार ने समारोह को सफल बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों से अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करने की अपील की। उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को उनके विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं तथा विकासात्मक आंकड़ों से जुड़ा विस्तृत नोट जिला लोक संपर्क कार्यालय को समय पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध करवाएं ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, एएसपी विनोद कुमार धीमान, एसडीएम ऊना डा. सुरेश जसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App