उत्तर कश्मीर के सोपोर में दो ओजीडब्ल्यू गिरफ्तार, हथियार-गोला-बारूद बरामद, संयुक्त जांच चौकी पर पकड़े दोनों

By: Aug 10th, 2020 1:21 pm

बारामूला – उत्तर कश्मीर के बारामूला जिला के सोपोर शहर में पुलिस ने आंतकवादियों केे लिए काम करने वाले (ओजीडब्ल्यू) दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष अभियान सूमह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा सोपोर के दारपोरा बोमई में एक संयुक्त जांच चौकी स्थापित किया गया।

जांच के दौरान एक आतंकवादी संगठन के लिए काम करने वाले दो लोगों की पहचान अशफाक अहमद मीर और मोहम्मद सफी भट के रूप में हुई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि आरापियों के पास से एक हैंड ग्रेनेड और 20 राउंड गोली समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगे की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App