वापस लें पेट्रोल के बढ़े दाम

By: Aug 6th, 2020 12:20 am

कुल्लू में इंटक ने डीसी के जरिए केंद्रीय मंत्री को भेजा ज्ञापन

कुल्लू-इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्ज यूनियन की समन्वय समिति के आह्वान पर बुधवार को पूरे देशभर में विरोध दिवस मनाया गया। वहीं, इस मौके पर कुल्लू में भी इंटक सीटू की ओर से उपायुक्त कुल्लू को इंटक के जिला अध्यक्ष खीमी राम चौहान ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भेजा। जिला अध्यक्ष खीमी राम चौहान ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के बड़े दामों की बढ़ोतरी को वापस लिया जाए। इसी के साथ डीजल व पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए, ताकि राज्य सरकारों को भी रेवेन्यू आ सके। उन्होंने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट को वापस लिया जाए।

सभी ट्रांसपोर्ट वर्कर्ज के लिए पूरे देश में एक ही वेतन नीति लागू की जाए। ट्रांसपोर्ट वर्कर्ज के लिए पुरानी पेंशन लागू की जाए। साथ ही असंगठित ट्रांसपोर्ट वर्कर्ज को 75 सौ रुपए प्रतिमाह लॉकडाउन से लेकर दिसंबर 2020 तक दिया जाए। वर्कर्ज को कोविड-19 कोरोना योद्धा का दर्जा दिया जाए और 50 लाख रुपए का जीवन बीमा किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार शीघ्र उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी, तो मजदूर यूनियन आने वाले समय में अपना आंदोलन और तेज करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App