विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण को 30 तक करें आवेदन

By: Aug 6th, 2020 12:18 am

कुल्लू-हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम कुल्लू द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान अनुसूचित जाति से संबंधित युवक व युवतियों को निगम की दलित वर्ग व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में मोटर ड्राइविंग, मोटर मेकेनिक, स्टील फैब्रिकेशन, वेल्डिंग वर्क्स, इलेक्ट्रीशियन, ब्यूटीशियन, हथकरघा, कटिंग, टेलरिंग, कम्प्यूटर इत्यादि शामिल हैं।

जिला प्रबंधक ने कहा कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए प्रार्थी कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। मोटर मेकेनिक, इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण के लिए कम से कम 10वीं पास व अन्य प्रशिक्षण हेतु प्रार्थी कम से कम आठवीं पास होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण हेतु आवेदन सादे कागज पर 30 अगस्त तक जमा करवाना होगा। आवेदन के साथ कुल्लूू का स्थायी निवासी होने का प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति से संबंधित होने का प्रमाण पत्र, परिवार के समस्त साधनों से सालाना आय 35000 से अधिक न हो अथवा वह आईआरडीपी अथवा बीपीएल परिवार से संबंध रखता हो। प्रार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला प्रबंधक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम कुल्लू के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App