अब सब्जी मंडी का होगा नया लुक

By: Sep 22nd, 2020 6:10 am

शिमला के लोअर बाजार को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम ने शुरू कर दी तैयारी, हिमुडा को दिए निर्देश

नगर संवाददाता-शिमला-राजधानी शिमला के लोअर बाजार को स्मार्ट बनाने के लिए वैकल्पिक बाजार की तैयारी नगर निगम ने शुरू कर दी है। सब्जी मंडी मैदान में अस्थायी दुकानें तैयार की जा रही हैं। इसके बाद लोअर बाजार की दुकानों को यहां शिफ्ट कर लोअर बाजार की दुकानों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। सब्जी मंडी मैदान में अस्थायी दुकानों को बनाने का काम हिमुडा द्वारा शुरू किया जा चुका है। कुछ दुकानें बनकर तैयार भी हो गई हैं। अभी शुरुआती तौर पर आठ दुकानें पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। यहां पर अभी चार लोगों को बसाया जाना है, ताकि सब्जी मंडी का जीर्णोद्धार किया जा सके और सब्जी मंडी के दुकानदारों की खरीददारी पर भी कोई असर न पड़े। इसके लिए जल्द से जल्द सब्जी मंडी के दुकानदारों को फेब्रिकेटेक की तरह बनाई गई है। जहां पर अस्थायी तौर पर दुकानदार अपना काम कर सकते है। इस दौरान सब्जी मंडी की दुकानों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।  इसके लिए नगर निगम सब्जी मंडी के दुकानदारों को लिखित रूप में लैंटल भी दे रहा है। नगर निगम शिमला ने हिमुडा को यह काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बाजार की सभी दुकानों को एक समान बनाया जाना है। बनने के बाद 30-30 दुकानों को एक साथ शिफ्ट किया जाएगा। इससे न तो कारोबारियों का कामकाज प्रभावित हो और दुकानों का जीर्णोद्धार भी हो सके। लोअर बाजार की दुकानों को सब्जी मंडी में बनने वाले अस्थायी बाजार में शिफ्ट कर काम शुरू किया जाएगा।

तीन-तीन महीनों के लिए यह दुकानें शिफ्ट होंगी। तीन महीने लोअर बाजार में बनने वाली फेब्रिकेटेड स्ट्रक्चर की दुकानें तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद दूसरे फेस की 30 दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा। शिमला की सब्जी मंडी और लोअर बाजार में स्मार्ट सिटी के तहत 476 दुकानों को नए सिरे से बनाया जाएगा। इस पर 120 करोड़ रुपए खर्च होंगे। चरणबद्ध तरीके से दुकानों को तोड़ा जाएगा। फेज-1 में 30 दुकानें तोड़ी जाएंगी।  नितिन गर्ग, महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी ने कहा कि हिमुडा द्वारा बाजारों में स्थित निगम की 132 दुकानों के टेंडर कर दिए गए हैं। इन दुकानों के डिजाइन फाइल कर दिए गए हैं। सब्जी मंडी मैदान में अस्थायी स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। संबंधित विभाग को स्ट्रक्चर तैयार करने को कहा गया है। इसके बाद दुकानें शिफ्ट होंगी और लोअर बाजार की दुकानों को नए सिरे से बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App