ओवरलोडिंग पर वसूला 98 हजार जुर्माना

By: Sep 27th, 2020 12:23 am

सिटी रिपोर्टर – नाहन-क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सिरमौर ने नाहन-पांवटा मार्ग पर ओवरलोडिंग को लेकर कार्रवाई करते हुए 98 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। मालवाहक वाहनों में चूना पत्थरों को क्षमता से कहीं अधिक डालकर ढोया जा रहा था। आरटीओ सिरमौर सोना चौहान की अगवाई में टीम ने नेशनल हाई-वे मार्ग पर वाहनों की चैकिंग के दौरान मालवाहक वाहनों को ओवरलोडिंग के दौरान जब चैक किया गया तो कई टनों चूना पत्थर को ले जाते हुए पाया गया।

इस दौरान एक दर्जन से अधिक वाहनों को ओवरलोडिंग के तहत कार्रवाई करते हुए 98 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने बताया कि खनन क्षेत्र से जुड़े मालवाहक लगातार नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं जिसके लिए आगामी समय में भी ओवरलोडिंग की कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक वाहनों की चैकिंग भी की गई। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App