किर्लोस्करके पावर वीडर से एक साथ कई काम

By: Sep 20th, 2020 12:14 am

आत्मनिर्भर बनने की दिशा में किसान दे रहे अपने देश की मशीनों को अधिमान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुनिहार-तस्वीर में नजर आ रहे ये पावर वीडर और किसानों को खूब भा रहे हैं। किर्लोस्कर कंपनी की ये मशीनें पांच और आठ होर्स पावर आती है। कंपनी के एरिया इंचार्ज रवि रंजन पाठक ने बताया कि ये मशीनें डीजल और पेट्रोल दोनों में संचालित होता है। यह मेड इन इंडिया मशीन 418,306  सीसी में है। खास बात यह कि इससे हल के अलावा रीपर, मोटर, स्पेयर पंप,कल्टीवेटर लग सकता है। उधर, सोलन जिला के कुनिहार में स्थित नरेंद्र इंटरप्राइजेज की ओर से प्रतिनिधियों ने बताया कि दूर दूर से किसान इन मशीनों को खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। किर्लोस्कर के रोटावीटर भी हैं।

किसानों के इससे एक साथ कई काम हो्र जाते हैं। यह उनके लिए कमाई का अच्छा जरिया भी है। वहीं रवि रंजन बताया कि किसान भाई इस मशीन के बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए  8956257225, 8219257356  (कुनिहार) नंबर पर फोन या मैसेज कर सकते हैं। यहां कंपनी के एसपर्ट ग्राहकों को फोन पर टिप्स देते हैं ।  रवि रंजन पाठक ने आगे बताया कि कंपनी अपने एक्सटेंशन प्रोग्राम चला रही है। इसी कड़ी में डीलरशिप के इच्छुक लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह कंपनी लोकल के लिए वोकल का उदाहरण पेश कर रही है।  गौर रहे कि किर्लोस्कर की गणना देश की सबसे पुरानी कंपनियों में होती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App