गोयला में 80 लोगों ने करवाई एनीमिया की जांच

By: Sep 20th, 2020 12:50 am

धर्मपुर-जिला आयुर्वेद विभाग सोलन द्वारा धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत गोयला, कोट, आंजी मातला तथा कालूझिंडा में एनीमिया तथा कोविड-19 बारे जागरूक शिविर आयोजित किए गए। यह जानकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. राजेंद्र शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि इन ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में 293 रोगियों की एनीमिया जांच की गई। ग्राम पंचायत गोयला में 80, ग्राम पंचायत आंजी मातला में 77, ग्राम पंचायत कोट में 105 तथा ग्राम पंचायत कालूझिंडा में 31 रोगियों की हीमोग्लोबिन की जांच की गई। डा. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि इन शिविरों में लोगों को बताया गया कि शरीर में रक्त की कमी के कारण एनीमिया होता है।

इस रोग में शरीर के ब्लड सेल्स का स्तर सामान्य से कम हो जाता है।  लोगों को संतुलित आहार लेने के बारे में भी जानकारी दी गई। शिविर में कोविड-19 से सुरक्षा बारे भी लोगों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर रोगियों को एनीमिया की नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। डा. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि इसी प्रकार का शिविर 21 सितंबर को ग्राम पंचायत बढलग के पंचायत घर बढलग, ग्राम पंचायत धर्मपुर की सब्जी मंडी, ग्राम पंचायत बरोटीवाला के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बरोटीवाला, ग्राम पंचायत कोटबेजा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटबेजा, 23 सितंबर को ग्राम पंचायत रौड़ी के पंचायत घर रौड़ी कोटला, ग्राम पंचायत बारियां के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र जोहडज़ी, ग्राम पंचायत सूरजपुर के आंगनबाड़ी केंद्र सूरजपुर तथा ग्राम पंचायत हुड़ंग के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र कंडा में कोविड-19 एवं एनीमिया से जागरूकता के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. मंजेश शर्मा, डा. प्रियंका सूद, डा. विनय सूद, डा. रक्षा तथा आयुर्वेद विभाग के अन्य कर्मचारी तथा स्थानीय निवासी रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App