मेहर चंद डीएवी कालेज फॉर वूमन में राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का किया आयोजन

By: एजेंसियां - चंडीगढ़ Sep 19th, 2020 12:05 am

मेहर चंद महाजन डीएवी कालेज फॉर वूमन चंडीगढ़ के जूलॉजी विभाग ने इंटरनेशनल डे फॉर प्रिजर्वेशन ऑफ दि ओज़ोन लेयर के उपलक्ष्य में एक ऑनलाइन राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। ओजोन डिप्लेशन एंड क्लाइमेट चेंज थीम पर आयोजित क्विज में चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक व असम सहित देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 560 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ओजोन परत के महत्व और इसे संरक्षित करने की आवश्यकता के बारे में प्रतिभागियों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित प्रतियोगिता में ओजोन परत से संबंधित ज्ञान का परीक्षण करने के लिए एमसीक्यूज, मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन, ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन  तथा इमेज बेस्ड  प्रश्न शामिल थे। सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App