शहीद स्मारक में कचरा फेंकने पर 2100 जुर्माना वसूला

By: Sep 28th, 2020 12:15 am

कार्यालय संवाददाता – पांवटा साहिब-बीते शनिवार को जिन शहीद स्मारक पर वीर शहीद बलबीर सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। वहीं पर रविवार सुबह एक व्यक्ति ने कचरा फेंककर गैर जिम्मेदाराना हरकत की जिससे परिजनों और लोगों में रोष पनप गया। जानकारी के मुताबिक पांवटा की ग्राम पंचायत बेहड़ेवाला में एक व्यक्ति ने कचरे को बेहड़ेवाला शहीद स्मारक परिसर में फेंक दिया, जिसके बाद शहीद के परिजनों, रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने मौके पर आकर आक्रोश जताया। विरोध बढ़ता देख स्थानीय पंचायत प्रधान-उपप्रधान व वार्ड सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया। कचरा फेंकने वाले को 2100 जुर्माना तथा मौके से कचरा उठवाया गया तथा गलती होने पर माफी भी मांगनी पड़ी जिसके बाद मामला शांत हुआ। गौर हो कि बीते शनिवार को अमरकोट ग्राम पंचायत के बेहड़ेवाला में शहीद बलबीर सिंह को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इसके बाद चाय व मिष्ठान के अधिकतर कप-प्लेट एकत्रित कर साफ-सफाई कर दी गई। कुछ लोगों ने साथ लगते रास्ते में कप प्लेटें फेंक दी थी। एक व्यक्ति ने शाम के समय इस कचरे को एकत्रित कर शहीद स्मारक परिसर पर फेंक दिया। सुबह शहीद की पत्नी वीना देवी व परिजन मौके पर आसपास की सफाई को पहुंचे। इस दौरान कचरा परिसर में फेंका हुआ देखा। इसके बाद महिलाओं समेत आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। शहीद के परिजनों व स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित कर दिया। पंचायत प्रधान राकेश महरालू व उपप्रधान गुलशेर मोहम्मद व पंचायत सदस्य मौके पर पहुंचे। पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत करवाया। इसके बाद कचरा फेंकने वाले को बुलाया गया। मौके पर ही उस व्यक्ति ने गलती के लिए माफी मांगी। इसके बाद परिसर से कचरा भी उठाकर साफ किया। पंचायत प्रतिनिधियों ने कचरा फेंकने वाले पर 2100 रुपए जुर्माना लगाया है। उधर, ग्राम पंचायत प्रधान राकेश महरालू ने बताया कि कचरा फेंकने वाले व्यक्ति ने अपनी गलती की माफी मांग ली है। इस व्यक्ति को 2100 रुपए दंड के रूप में जुर्माना किया व भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने को भी चेताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App