सिविल कोर्ट सरकाघाट 30 तक बंद

By: Sep 19th, 2020 6:10 am

कोविड के चलते परिसर में न वकील आएंगे और न ही क्लाइंट्स को मिलेगा प्रवेश

निजी संवाददाता, सरकाघाट-कोविड.19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के चलते बार एसोसिएशन सरकाघाट ने सिविल कोर्ट परिसर में सभी वकीलों और उनके क्लाइंट्स की एंट्री 30 सितंबर तक बंद कर दी है। एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि अगर कोई बहुत ही जरूरी केस होगा तो कोर्ट को मेल, वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

बार एसोसिएशन के प्रधान तेज सिंह ठाकुर ने वरिस्ठ अधिवक्ताओं में कंवर दलेर सिंह, पंजाब सिंह,  विदेश पालसरा, अजय जम्वाल और शत्रुघन कश्यप ने बताया कि बार एसोसिएशन ने यह निर्णय कोरोना से बचाव के चलते लिया है। अब सभी वकील अपने घर या कार्यलयों से ही अपने केस की कार्रवाई को ऑनलाइन करेंगे। सभी वकीलों को सूचित कर दिया गया है कि वह अपने क्लाइटों को भी इस बारे में सूचित करें कि कोर्ट में 30 सितंबर तक किसी की भी एंट्री नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर में बेरेकेट्स भी लगा दिए जाएंगे, ताकि कोई भी कोर्ट में प्रवेश न करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App