हैडमास्टर-प्रिंसीपल की प्रोमोशन लिस्ट क्यों जारी नहीं कर रही सरकार, पढि़ए टीचर्ज के रिएक्शन

By: कार्यालय संवाददाता, हमीरपुर Sep 20th, 2020 6:31 pm
कार्यालय संवाददाता, हमीरपुर
प्रदेश सरकार हेडमास्टर और प्रिंसीपल पदोन्नति सूची अविलंब जारी करे और टीजीटी वरिष्ठता सूची 2016-20 के  निर्धारण हेतु स्कूल मुखियों से ही सर्विस बुक के आधार पर डाटा देकर औपचारिकताएं घटाने के निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए जाने चाहिए। हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश राजकीय कला स्नातक संघ की वार्षिक बैठक में यह मांग संघ प्रधान सुरेश कौशल ने उठाते हुए पंजाब पे-कमीशन को प्रदेश के कर्मचारियों के हित अनुसार लागू करने और देय लाभ 2016 से देने, प्रोमोशन के बाद प्राप्त पद में प्रोबेशन अवधि की शर्त को हटाने, टीजीटी बैकलॉग के अनुसार शीघ्र पदोन्नतियां प्रदान करने हेतु सरकार से तुरंत कदम उठाने की अपील की गई है, ताकि आचार संहिता लागू होने से पहले शिक्षक वर्ग को इसका लाभ मिल सके।
कांगड़ा जिला के टीजीटी संघ प्रधान संजय चौधरी ने हेडमास्टर पद के लिए टीजीटी पद को फीडिंग केडर बनाने हेतु और नई शिक्षा नीति के अनुरूप टीजीटी स्तर पर पढ़ाए गए विषय में पीजीटी बनाने के प्रावधान तुरंत लागू करने की बात कही और अनुबंध शिक्षकों को 1998 से देय लाभ और पुरानी पेंशन का लाभ देने, 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग ऊना जिला संघ प्रधान रविंद्र गुलेरिया व संघ ओम प्रकाश महासचिव ने उठाई है।
बैठक में पूर्व राज्य प्रधान राकेश कानूनगो, विजय हीर, मनोज कुमार, देशराज, राकेश, संजय, दुनी चंद,  मुकेश कुमार, संजय ठाकुर, संजय नागपाल, चरणजीत सिंह, राजेश कुमार, रविदत्त, मदन लाल, राकेश चौधरी, अश्वनी, राजेश्वर, गुलजार सिंह, संजय चौधरी, यशपाल, विशाल आनंद, रविंद्र गुलेरिया, सुनीत राणा, सतीश कुमार सहित राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों ने विभिन्न मांगों पर सार्थक चर्चा विजय गौतम की अध्यक्षता में की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App