1111 आंगनबाड़ी केंद्रों में स्थापित होगी पोषण वाटिका

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो। बिलासपुर Sep 20th, 2020 6:00 am

पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण माह में जिला के अंतर्गत 1111 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिकाएं स्थापित की जाएंगी। पोषण वाटिका स्थापित करने बारे उपायुक्त राजेश्वर गोयल द्वारा पोषण अभिसरण समिति की बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि वे संबधित खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक करें और निदेशक महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित की जाने वाली पोषण वाटिका योजना को मुख्यमंत्री एक बीघा योजना के साथ जोड़ा जाए। इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के माता पिता अपना योगदान सुनिश्चित करें जिससे कि आंगनबाड़ी केंद्रों में लाभन्वित होने वाले बच्चों को सब्जी फल तथा हरी पत्तेदार सब्जियां उपलब्ध हो सकें।

पोषण वाटिका योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि तीनों बाल विकास प्रयोजना अधिकारी मंगलवार 22 सितंबर तक संबधित खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर पोषण वाटिका योजना का प्रस्ताव तैयार करवाकर 25 सितंबर तक जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करें।

उसके उपरांत शीघ्र संबंधित अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि पोषण वाटिका योजना में कृषि बागवानी, कृषि वज्ञान केंद्र बरठीं, पशुपालन विभाग को भी जोड़ा जाएगा ताकि बच्चों की फल सब्जियां, अंडे तथा दूध पोषण वाटिका से उपलब्ध हो सके जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं बच्चों के माता पिता अपना योगदान प्रदान करें। पोषण माह के इस वर्ष का विषय कुपोषित बच्चों की पहचान और उनकी देखभाल करना एवं पोषण वाटीका को बढ़ावा देने क लिये पौधा रोपण का अभियान चलाना है जिसके अन्तगर्त बच्चों की आंगनबाड़ी केंद्रों मे वृद्धि जांच की जा रही है।

जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में जमीन नहीं, पंचवटी योजना से जोड़कर स्थापित की जाएंगी पोषण वाटिका

जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजूबाला के अनुसार पोषण वाटिका के अंतर्गत गांव स्तर पर सामूहिक सहभागिता एवं विभिन विभागों के समन्वय के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिये पोषण वाटिका को स्थापित किया जाएगा तथा जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों के समीप जगह उपलब्ध नहीं है उन्हें पंचवटी योजना के साथ जोड़ा जायगा जिससे सभी 1111 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका स्थापित की जा सकेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App