1233 ने दी ईओ-सचिव परीक्षा

By: स्टाफ रिपोर्टर—हमीरपुर Sep 28th, 2020 12:25 am

2531 अभ्यर्थियों को भेजे गए थे कॉल लैटर, 1308 ने नहीं दिया एग्जाम

हमीरपुर-शहरी विकास विभाग के कार्यकारी अधिकारियों व सचिवों की भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। इसके लिए जिला भर में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कोरोना पीडि़तों के लिए सेंटर एनआईटी हमीरपुर बनाया गया था। हालांकि हमीरपुर में किसी भी कोरोना पीडि़त ने यह परीक्षा नहीं दी है।

परीक्षा के लिए जिला के 2531 अभ्यर्थियों को कॉल लैटर भेजे गए थे, लेकिन 1308 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 1233 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र कन्या स्कूल हमीरपुर में 300 में 202, गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर में 310 में से 221, न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर हमीरपुर में 400 में से 152, गौतम कालेज हमीरपुर में 300 में से 74, एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में 220 में से 56, ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में 191 में से 47, ठाकुर जगदेव चंद कालेज सुजानपुर में 127 में से 92, गवर्नमेंट डिग्री कालेज बड़सर में 224 में से 154, सिद्धार्थ गवर्नमेंट कालेज नादौन में 217 में से 154, राजकीय महाविद्यालय भोरंज में 130 में से 80, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज, 112 में से 76 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा ने कहा कि रविवार को जिला में शहरी विकास विभाग के कार्यकारी अधिकारियों एवं सचिवों की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें 51.67 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App