पतंजलि से 129 ने सीखा ऑनलाइन योग

पतंजलि की ओर से योग को घर-घर पहुंचाने के लिए सहयोग शिक्षक बनाने का निर्णय लिया गया है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ की ओर से 20 सितंबर तक ऑनलाइन सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण का एक प्रोग्राम पूरा किया गया। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में देश-विदेश से 129 प्रतिभागी शामिल हुए।

उन्होंने यह प्रशिक्षण सुबह पांच बजे से साढ़े छह बजे तक और शाम सात बजे से रात आठ बजे तक नियमित रूप से पूरा किया। इस दौरान उन्हें कई आसन, प्रणायाम, व्यायाम आदि का प्रशिक्षण मिला, जिससे शरीर पूरी तरह स्वस्थ रहे। उधर, पंतजलि की ओर से अगला टें्रनिंग सेशन दो अक्तूबर से ऑनलाइन शुरू किया जा रहा है।