20 किलोमीटर दूर, घर जाकर खोला बैंक खाता

 कुजनल गांव में कुष्ठ रोग से पीडि़त खुलिया राम का यूको बैंक मैनेजर रोशन लाल चौहान ने खाता खोल पेश की मिसाल

नौहराधार-कुजनल गांव में 20 किलोमीटर जाकर बैंक मैनेजर ने जाकर पीडि़त व्यक्ति का खाता खोलकर मिसाल कायम की है। ग्राम पंचायत लोजा-मांनल के पंचायत सचिव नेतर सिंह ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यूको बैंक गाता-मंडवाच के बैंक मैनेजर रोशन लाल चौहान ने लोजा मानल पंचायत के गांव कुजनल निवासी कुष्ठ रोग से पीडि़त खुलिया राम के घर जाकर उसका बैंक खाता खोला, क्योंकि खुलिया राम के भाई स्व. मांजु राम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए सहायता राशि उनके खाते में आई थी, लेकिन उनका अचानक निधन हो गया वह भी कुष्ठ रोग से पीडि़त थे। उन्होंने नॉमिनी के तौर पर अपने भाई खुलिया राम को रखा था, लेकिन उनका बैंक में खाता नहीं था और खुलिया राम चलने फिरने में असमर्थ है और वह घर में अकेले ही रहते हैं।

उनकी देखभाल करने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं है। जब इस बात की सूचना यूको बैंक के शाखा प्रबंधक रोशन लाल चौहान को मिली तो उन्होंने उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए गत्ताधार से 20 किलोमीटर दूर कुजनल जाकर खुलिया राम का बैंक खाता खोला, ताकि वह उनके भाई के खाते में जमा राशि को नॉमिनी के तौर पर मकान बनाने के लिए निकाल सके। शाखा प्रबंधक द्वारा इस पुनीत कार्य की क्षेत्र में खूब चर्चा की जा रही है। यूको बैंक मैनेजर रोशन लाल चौहान ने बताया कि खुलिया राम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी महत्त्वाकांक्षी योजना से भी वंचित था क्योंकि इस व्यक्ति का बैंक में आज तक कोई भी खाता नहीं खुला था। उन्होंने बताया कि अब हमने उनके घर जाकर उनका बैंक खाता खोल दिया है। अब उनको सरकार से मिलने वाली अनेक प्रकार की सहायता आसानी से मिलेगी।