फीस में भेदभाव पर बिफरे परिजन

By: Sep 20th, 2020 12:01 am

नंगल। बीबीएमबी डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के अभिभावकों की एक अहम बैठक लाल टैंकी पार्क में संपन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने हिस्सा लेते हुए बीबीएमबी डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के उस निर्णय का जोरदार शब्दों में विरोध किया, जिसमें बीबीएमबी कर्मचारियों के बच्चों व प्राइवेट बच्चों की फीसों भारी अंतर है। इस मौके पर उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते कुलदीप चंद व कामरेड सुरजीत सिंह ने कहा कि एक तो कोरोना महामारी के चलते देश का हर नागरिक परेशान है और आर्थिक तौर पर काफी कमजोर हो चुका है, तो दूसरी और बीबीएमबी डीएवी स्कूल मैनेजमेंट द्वारा बीबीएमबी कर्मचारियों के बच्चों के मुकाबले प्राइवेट बच्चों से अधिक फीसे वसूल की जा रही हैं।

इन लोगों ने बीबीएमबी मैनेजमेंट से फीस के मामले में किए जा रहे भेदभाव को समाप्त करते हुए प्राइवेट बच्चों से भी उनके बराबर फीस वसूलने और कोरोना काल के दौरान की फीसें माफ  करने की मांग की। इन लोगों ने कहा कि बीबीएमबी एक आर्थिक तौर पर काफी मजबूत है और उसे इस दौर में लोगों का सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर राजविंद्र कलसी, शिव कुमार, लखविंद्र, भूपिंद्र राणा, पूनम, रजनी, बेबी, गगन, रमन छाबड़ा, कमल सिंह, राजकुमार, डीआर शर्मा, राकेश कुमार, संजू व कुलविंद्र सिंह इत्यादि भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App