पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह बोले, 30 करोड़ से संवरेगा श्रीकेसगढ़ साहिब

By: एजेंसियां - श्रीआनंदपुर साहिब Sep 17th, 2020 12:05 am

पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने श्रीआनंदपुर साहिब हलके के सर्वपक्षीय विकास के अपने दावे को फिर दोहराते हुए कहा कि इस क्षेत्र में शुरू हुए सभी विकास कार्य साल 2021 की समाप्ति से पहले मुकम्मल कर लोकार्पण कर दिए जाएंगे। स्पीकर राणा केपी सिंह मंगलवार को गांव ढेर में लगाए एक रक्तदान कैंप का उद्घाटन करने के लिए यहां पहुंचे थे। कामरेड गुरदयाल सिंह की याद में लगाए इस रक्तदान कैंप के अवसर पर स्पीकर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान रक्तदान करने वाले लोगों को जीवनदान देने का काम कर रहे हैं, क्योंकि ऐसे समय इस महामारी के साथ लड़ रहे लोगों के लिए रक्त की बेहद जरूरत है।

 इसीलिए ऐसे रक्तदान कैंप बहुत ही महत्त्वपूर्ण हैं। स्पीकर ने श्रीआनंदपुर साहिब हलके के चहुंमुखी विकास का जिक्र करते हुए कहा कि करोड़ों रुपए की लागत के साथ नंगल में बहुउद्देशीय फलाईओवर पुल निर्माणाधीन है, महैण में गर्ल्ज कालेज मंजूर करवाकर उसका नींव पत्थर रख दिया है, सतलुज दरिया पर पुल डाल कर लोग इस कालेज से मिलने वाली शिक्षा का लाभ अपने बच्चों को दे सकेंगे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें जैसे कि जिंदवड़ी से भलाण आदि को चौड़ा करने और कई सड़कों की मरम्मत का काम भी जल्दी शुरू करवाया जाएगा। श्रीआनंदपुर साहिब के सौंदर्यीकरण के बारे में जानकारी देते हुए स्पीकर ने कहा कि तख्त श्रीकेसगढ़ साहिब के आसपास के क्षेत्र की सुंदरता में ओर विस्तार करने के लिए 30 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App