नाचन के विधायक समेत 331 लोग पाए गए पॉजिटिव, छह मौतें

By: राज्य ब्यूरो प्रमुख — शिमला Sep 23rd, 2020 12:12 am

हिमाचल में कोरोना संक्रमण से मंगलवार को छह मौतें हुई हैं, जबकि नाचन के विधायक सहित 331 और लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को नेरचौक मेडिकल कालेज में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। इनमें से दो मंडी जिला के और एक हमीरपुर जिला का पीडि़त था। मरने वालों में मंडी शहर की 60 वर्षीय महिला और जड़ोल थुनाग का 64 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं, जबकि हमीरपुर से नेरचौक मेडिकल कालेज रैफर किए गए बड़ा निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है।

उधर, ऊना जिला के विकास खंड अंब के तहत बदाऊंगांव की कोरोना पॉजिटिव 50 वर्षीय महिला की मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इसके अलावा पांवटा साहिब की अनाज मंडी में 75 वर्षीय कोरोना पीडि़त ने दम तोड़ा है, जबकि शिमला विधानसभा के पास रहने वाले एक 92 साल संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई है। अगर, मंगलवार को सामने आए 331 मामलों की बात की जाए, तो सबसे ज्यादा 79 मामले सिरमौर जिला में सामने आए हैं।  इसके अलावा मंडी में 66, शिमला में 48, सोलन में 38, कुल्लू में 25, कांगड़ा में 19, चंबा में 17, बिलासपुर में 14, ऊना में 11, हमीरपुर में 10, किन्नौर में तीन, जबकि लाहुल-स्पीति में एक नया केस सामने आया है। राज्य में नए मामले आने के बाद कोरोना पीडि़तों की संख्या अब 12769 तक पहुंच गई है। इसमें राहत की बात यह है कि आठ हजार से ज्यादा संक्रमित इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक 8491 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

हालांकि इसके बावजूद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4124 है। राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा रोजाना बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को यह आंकड़ा 130 तक पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए मंगलवार को कुल 2970 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 2279 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 197 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 494 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। मंगलवारको मिले बाकी पॉजिटिव सोमवार के शेष सैंपल्स की जांच में से हैं। हिमाचल में अब तक लिए गए सैंपल्स की बात करें तो राज्य में दो लाख 71 हजार 449 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से दो लाख 58 हजार सात सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 8491 मरीज रिकवर हो चुके हैं। इसके बावजूद अब भी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4124 है। हिमाचल में इस महामारी से अब तक 130 कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            271449

कुल नेगेटिव           258007

कुल पॉजिटिव         12769

ठीक हुए               8491

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 20

उपचाराधीन           4124

कोरोना से मौत        130


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App