52 नए केस, तीन की मौत

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन Sep 14th, 2020 10:10 am

बीबीएन में 24 घंटे में कोरोना का फिर बरपा कहर,संक्रमितों में एक माह के मासूम सहित 18 महिलाएं व 32 पुरुष शामिल

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना बेकाबू हो गया है। हालात यह हैं कि  बीबीएन में 24 घंटो के भीतर 51  लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जबकि तीन संक्रमितों की मौत हो चुकी है। शनिवार देर रात 25 लोग एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए थे जबकि रविवार को एक साथ 27 लोग कोरोना का शिकार बने हैं। संक्रमितों में एक माह के बच्चे से लेकर 65 बर्षीय बुर्जूग शामिल है। कोरोना ने ज्यादातर उद्योग कर्मी, इली पेंशेंट , डायरेक्ट कांटैक्ट को अपनी जद में लिया है। प्रशासन ने संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया है जबकि कुछेक को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा संक्रमितों के संर्पक में आए लोगों और संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है। प्रशासन ने एहतियातन संक्रमितों के निवास स्थान, व कार्यस्थल को सेनेटाइज करवा दिया है और संपर्क में आए लोगों से अपनी जानकारी स्वास्थय विभाग को देने का आग्रह किया है। यहां उल्लेखनीय है कि बीबीएन में कोरोना के दिन ब दिन बढ़ते मामलों ने जहां क्षेत्रवासियों में दहशत मचा दी हैं वहीं प्रशासन की भी चिंताएं बढ़ा दी है। अलर्ट मोड पर चल रहे उपमंडल प्रशासन ने इसी कड़ी में बाकायदा जागरूकता अभियान भी शुरू कर दिया है जिसके तहत जनता को कोरोना के लक्षणों को हल्के में न लेने और मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार रात बीबीएन में 25 लोग कोरोना का शिकार बने है, इन सभी के सैंपल दस सितंबर को जांच के लिए भेजे गए थे जिनकी रिपोट देर रात आई जिसमें इनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। सीआरआई कसौली से आई रिपोर्ट में  झाड़माजरी स्थित हिल व्यू अपार्टमेंट में रह रहे 31 वर्षीय पुरुष, बद्दी के ओमेक्स अपार्टमेंट में रह रहे 38 वर्षीय पुरुष, नालागढ़ के मस्तानपुरा की 40 वर्षीय महिला , मानपुरा निवासी 32 वर्षीय पुरुष,  मानपुरा निवासी 20 बर्षीय प्रवासी युवक, बद्दी की ओमेक्स कालोनी निवासी 30 वर्षीय महिला, बद्दी के कडूआना निवासी 45 वर्षीय पुरुष, भुडड निवासी 24 वर्षीय महिला, झाड़माजरी निवासी 22 वर्षीय महिला, बद्दी के बसंती बाग निवासी 26 वर्षीय पुरुष, न्यू नालागढ़ फेज दो की 42 वर्षीय महिला, गोलजमाला की 24 वर्षीय महिला, बघेरी स्थित सीमेंट प्लांट के 45 वर्षीय उद्योग कर्मी, नालागढ़ शहर के वार्ड नंबर नौ निवासी 61 वर्षीय महिला, नालागढ़ के वार्ड नंबर चार निवासी 17 वर्षीय, 18 वर्षीय , 20 वर्षीय युवक, 43 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर आठ नालागढ़ निवासी 55 वर्षीय पुरुष,  नालागढ़ के गांव फलाई निवासी 65 वर्षीय बुर्जुग,  नालागढ़ के तमरोह गांव निवासी 24 वर्षीय महिला, दतोवाल निवासी 44 वर्षीय महिला, दतोवाल निवासी 13 वर्षीय बच्चा व 11 बर्षीय मासूम बच्च्चे कोरोना संक्रमित पाए गए है।

सीआरआई कसौली से रविवार शाम आई रिपोर्ट में बददी के बसंती बाग निवासी 32 वर्षीय पुरुष, नालागढ़ के मित्तिया निवासी 27 वर्षीय युवक, बददी के जुडडी खुर्द की 22 वर्षीय महिला, सेंसीवाला बरोटीवाला निवासी 35 वर्षीय पुरुष, शिवालिक नगर बददी निवासी 29 वर्षीय युवक, बद्दी की हाउसिंग बोर्ड कालोनी फेज तीन निवासी 25 वर्षीय युवक,बद्दी निवासी 50 वर्षीय महिला, ईएसआई झाड़माजरी से 49 वर्षीय पुरुष, गोयला पन्नर नालागढ़ निवासी 45 वर्षीय पुरुष, बद्दी के लोदीमाजरा निवासी  18 बर्षीय दो युवक व 32 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा नालागढ़ के वार्ड नंबर नौ निवासी 50 वर्षीय महिला, न्यू नालागढ़ के फेज दो निवासी 35 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय महिला व 10 बर्षीय मासूम की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई है। नालागढ़ के वार्ड नंबर 1 निवासी 53 वर्षीय पुरुष, दवा कंपनी का 35 वर्षीय कर्मी , वार्ड नंबर एक निवासी 34 वर्षीय पुरुष, बददी निवासी 20 वर्षीय युवती, रतवाड़ी निवासी 22 वर्षीय युवती, नालागढ़ के गोयला पन्नर निवासी 65 वर्षीय बुर्जूग , नालागढ़ के खेड़ा चक्क निवासी 48 वर्षीय पुरुष, नालागढ़ के माजरा बरूणा निवासी 34 वर्षीय महिला सहित नालागढ़ के दभोटा में एक माह के मासूम बच्चे को कोरोना ने अपना शिकार बना लिया है।

उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर शिफ्ट

एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने क्षेत्रवासियों से सजग व सतर्क रहने की अपील करते हुए मास्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी को कोरोना से बचाब के तमाम नियमों की प्राथमिकता से पालना करनी है, सेनेटाइजर व साबुन के इस्तेमाल के साथ साथ दो गज दूरी के नियम को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि उनके संपर्क में आए लोगो की पड़ताल की जा रही है।

बीबीएन में अब तक कोरोना से 23 की मौत

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में जानलेवा हो चुके कोरोना की चपेट में आकर तीन लोग अपनी जान  गंवा चुके है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों में एक प्रवासी कामगार है जबकि दो स्थानीय महिलाएं हैं। जानकारी के मुताबिक ईएसआई काठा से 51 वर्षीय प्रवासी कामगार को बीते रोज सांस में तकलीफ होने की वजह से आईजीएमसी शिफ्ट किया गया था , लेकिन कोरोना संक्रमित उक्त प्रवासी की आईजीएमसी में मौत हो गई ।

इसके अलावा बद्दी के टाली गांव की 55 वर्षीय महिला की पीजीआई में मौत हो गई, उक्त कोरोना संक्रमित महिला डायबिटिज, हाईपर टैंशन व सांस सबंधी बीमारी से ग्रसित थी। दून हल्के के बधोनीघाट निवासी 72 वर्षीय महिला जो कि 12 सितंबर को कोरोना संकमित पाई गई थी की रविवार को अपने घर में मौत हो गई। सभी संक्रमित मृतकों के रविवार को निर्धारित प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि बीबीएन में अब तक कोरोना संक्रमित 23 लोग अपनी जान गंवा चुके है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App