चंबा में मिली 76 बोरी जड़ी-बूटी; वन विभाग को मिली कामयाबी, सड़क किनारे पड़ी थी खेप

By: निजी संवाददाता - सलूणी Sep 23rd, 2020 12:07 am

चंबा में वन विभाग की टीम ने वन परिक्षेत्र चकोली के तहत पनोगा ब्लॉक में सोमवार रात को गश्त के दौरान 76 बोरी शपडोतरी जड़ी-बूटी की लावारिस हालत में पडी बरामद की है। जड़ी- बूटी की इस खेप का वजन 12 क्विंटल के करीब है। इसकी बाजारी कीमत करीब 80 हजार रुपए आंकी गई है। वन विभाग की टीम ने जडी- बूटी की बोरियों को कब्जे में लेने के साथ ही तस्करों की तलाश आरंभ कर दी है। सोमवार रात पनोगा ब्लॉक के वन खंड अधिकारी कुलदीप कालिया की अगवाई में जंगला, भैंट, तलाई व किलोड़ बीट के वनरक्षक सूरज, अक्षय, ओंकार, राजेश, लेख राज व गौरव कुमार गश्त कर रहे थे। इसी दौरान टीम की निगाह लंगेरा मुख्य मार्ग पर जलाड़ी नाला में सड़क किनारे रखी बोरियों पर नजर पड़ी।

टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच करने पर बोरियों के अंदर शपडोतरी जंगली जड़ी-बूटी पाई। जड़ी-बूटी खेप का वजन करीब 12 क्विंटल पाया गया। वन विभाग की टीम ने जड़ी- बूटी की बोरियों को लेकर पूछताछ की, लेकिन तस्कर का कोई पता नहीं चल पाया।  वनमंडलाधिकारी सलूणी अशोक कुमार आनंद ने बताया कि वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान 76 बोरी शपडोतरी जड़ी-बूटी की बरामद की है। उन्होंने बताया कि जड़ी- बूटी की अवैध तस्करी करने वालों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह जड़ी-बूटी सेंक्चुरी एरिया से आई है। जल्द ही वन विभाग जड़ी-बूटी की खेप को नीलाम कर बेच देगा। नीलामी से एकत्रित होने वाले रेवेन्यू को सरकारी खाते में जमा करवा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App