छह दिन बाद फिर बढ़े एक्टिव केस, 24 घंटों में 86052 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Sep 26th, 2020 9:00 am

देश में 24 घंटों में 86052 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, 81177 लोग महामारी मुक्त

देश में लगातार छह दिन तक कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक रहने के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान इनमें कमी दर्ज की गई और इस दौरान जहां 81177 लोग कोरोना मुक्त हुए, वहीं संक्रमण के उससे करीब पांच हजार अधिक 86052 मामले सामने आए, जिससे सक्रिय मामलों में 3734 की वृद्धि हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 86052 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 5818571 पर पहुंच गई है।

इसी अवधि में 81177 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या अब 4756165 हो गई है। संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 3734 बढ़कर 970116 हो गई। उधर, शुक्रवार को अंतिम समाचार लिखे जाने तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58.60 तक पहुंच गई।

1141 की मौत

पिछले 24 घंटों में अवधि में 1141 मरीजों की मौत हुई, जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 92290 पर पहंच गई है।

16.67 मरीज शेष

देश में सक्रिय मामले 16.67 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.59 फीसदी रह गए हैं, जबकि, रोगमुक्त होने वालों की दर 81.74 प्रतिशत हो गई है।

18 राज्यों में बढ़े केस

नई दिल्ली। देश के 18 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनामुक्त होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से कम रहने के कारण सक्रिय मामलों में करीब आठ हजार की वृद्धि हुई है। इस अवधि में अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, पुड्डुचेरी, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना तथा पश्चिम बंगाल में कुल 7946 सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिनमें से केरल में सर्वाधित 3135 मामले, महाराष्ट्र में 1521 मामले तथा कर्नाटक में 897 मामलों की वृद्धि हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App