उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बोले, नई उद्योग नीति से मजबूत होगी फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री

By: एजेंसियां - चंडीगढ़ Sep 23rd, 2020 12:06 am

हरियाणा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह ने कहा है कि हरियाणा में भी फार्मास्यूटिकल उद्योग के लिए अपार संभावनाएं हैं। नई उद्योग नीति में इस क्षेत्र के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रदेश की औद्योगित नीति अथवा एंटरप्राइजिज प्रमोशन पॉलिसी में इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के साथ रोजगार के अवसर पैदा करने पर भी जोर दिया जाएगा। एके सिंह स्थानीय पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा ‘दि फ्यूचर ऑफ फार्मा इंडस्ट्रीÓ नामक विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित कर रहे थे।

 उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति को बनाते समय हरियाणा के हर सेक्टर का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि करनाल में फार्मा पार्क और पानीपत में बल्क ड्रग्स पार्क के निर्माण का प्रस्ताव विचाराधीन है। भारत सरकार में फार्मास्यूटिकल विभाग के संयुक्त सचिव आईएएस नवदीप रिनवा ने कहा कि सरकार उच्च कोटि और उच्च गुणवत्ता वाली दवा के उत्पादन को प्रोत्साहित करेगी। चीन उच्च कोटि के उत्पादन के कारण आर्थिक रूप से उत्पादन करने में सक्षम है। इसलिए भारतीय उद्योग को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए सरकार भी उच्च कोटि और गुणवत्ता को प्राथमिकता दे रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App