अमृतसर में पहली बार 400 मरीज, कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 7817 तक पहुंचा

By: एजेंसियां - अमृतसर Sep 19th, 2020 12:08 am

अमृतसर में कोरोना वायरस ने अब तक सभी रिकार्ड ध्वस्त करते हुए शुक्रवार को 400 पॉजिटिव मरीजों का नया आंकड़ा खड़ा कर दिया। चौबीस घंटों में एक साथ इतने मरीज पहली बार मिले हैं और इससे स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। जिला में सितंबर माह में कोरोना सितमगर बन चुका है। इन 18 में कोरोना ने 120 लोगों की जान ले ली, वहीं इसी अवधि में 3775 लोगों को संक्रमित कर डाला। इसके साथ ही अब अमृतसर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7817 जा पहुंचा है।

रूपनगर में 54 मामले

नंगल – जिला रूपनगर में कोरोना के बढ़ते मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे। जिला रूपनगर में शुक्रवार केा भी कोरोना पॉजिटिव के 54 नए मामले सामने आए। इन 54 नए मामलों में सबसे अधिक 19 मामले रूपनगर में, 15 मामले श्रीआनंदपुर साहिब में, आठ मामले नंगल में, छह मामले मोरिंडा में, चार मामले चमकौर साहिब और भरतगढ़ व नूरपुर बेदी में एक-एक मामला सामने आया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App