आराम करते पुलिया से गिरा युवक

By: स्टाफ रिपोर्टर—हमीरपुर Sep 21st, 2020 7:10 am

अमरोह में पेश आया हादसा, दमकल विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

हमीरपुर-शहर से कुछ दूरी पर अमरोह के पास पुलिया पर आराम करते समय एक व्यक्ति करीब 25 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसा शनिवार देर रात करीब तीन बजे पेश आया। व्यक्ति के खाई में गिरने की सूचना उसके ही साथी ने दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग हमीरपुर की टीम ने रेस्क्यू कर घायल को खाई से बाहर निकाला। दमकल विभाग की टीम में लीडिंग फायरमैन राजेश ठाकुर, फारयमैन प्रवीण कुमार, एचडी फायरमैन पवन कुमार, गृहरक्षक शुभम कुमार तथा चालक राजेश कुमार शामिल रहे।

इन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद घायल को गहरी खाई से बाहर निकाला तथा अस्पताल पहुंचाया।  जानकारी के अनुसार आशीष पुरी (26) निवासी गांव व डाकघर चनोर तहसील डाडासीबा जिला कांगड़ा अपनी बाइक पर अपने एक दोस्त के साथ हमीरपुर से घर जा रहा था। रात करीब तीन बजे वह आराम करने के लिए अमरोह के पास एक पुलिया के ऊपर बैठ गए। यहां से आशीष पुरी अचानक 25 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गया। दूसरे व्यक्ति ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेसक्यू कर व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला तथा इसे हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया। दमकल विभाग हमीरपुर के इंचार्ज देंवद्र सिंह भाटिया ने बताया कि रात करीब तीन बजे उन्हें किसी व्यक्ति के खाई में गिरने की सूचना मिली थी। उसके तुरंत बाद टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। रेसक्यू कर व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला गया तथा हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया गया है। यहां पर इसका उपचार चल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App