आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का दावा, मलिंगा की कमी नहीं खलने देंगे जसप्रीत बुमराह

By: एजेंसियां— दुबई Sep 20th, 2020 12:04 am

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल के आगामी सीजन में जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस को श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा की कमी नहीं खलने देंगे। मलिंगा ने निजी कारणों से इस साल आईपीएल से नाम वापस ले लिया है। ली मानते हैं कि बुमराह नई और पुरानी गेंद के साथ चमत्कार कर सकते हैं और यही कारण है कि वह मलिंगा की कमी नहीं खलने देंगे। ब्रेट ली ने कहा, जब से बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में आए हैं, तब से मैं उनका फैन हूं। उनका एक्शन अलग है और इसी कारण वह गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करा सकते हैं। वह नई और पुरानी गेंद के साथ असरदार हैं और निश्चित तौर पर वह डेथ ओवर्स में मुंबई इंडियंस को मलिंगा की कमी नहीं खलने देंगे।

सीएसके खिताब की प्रबल दावेदार

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब का दावेदार करार देते हुए कहा कि स्पिन विभाग में विविधता से टीम को यूएई की परिस्थितियों में फायदा होगा। ब्रेट ली ने कहा, सीएसके काफी मजबूत टीम है। मैंने उनकी स्पिन आक्रमण के कारण उनके चैंपियन बनने का अनुमान लगाया है। ब्रेट ली ने कहा टीम में मिशेल सेंटनर के होने के कारण जडेजा को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा, ताकि वे टीम के शीर्ष स्पिनर बने रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App