अवैध खनन… दो जेसीबी जब्त

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो। चंबा Sep 22nd, 2020 12:12 am

 चंबा-सदर पुलिस थाना की टीम ने शहर से सटे नदी-नालों से अवैध खनन कर चांदी कूटने वालों पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। इस दौरान पुलिस टीम ने अवैध खनन में जुटी दो जेसीबी मशीनों को भी पकड़ा। इसमें एक जेसीबी चालक से मौके पर ही 25 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया, जबकि दूसरे के दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध खननकारियों में हडकंप मच गया है। पुलिस को पिछले काफी अरसे से शिकायतें मिल रही थी कि नजदीकी नदी- नालों में अवैध तरीके से खनन हो रहा है।

अवैध खनन करने वाले जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं वहीं सरकार को राजस्व का चूना भी लगा रहे हैं। इन शिकायतों के आधार पर ही सदर पुलिस थाना की टीम ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। सदर पुलिस थाना की टीम ने इस कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीनों के अलावा अवैध तरीके से रेत ले जाते टिप्पर व पिकअप को भी पकड़ा। वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए। इसके साथ ही वाहन चालकों को दोबारा अवैध तरीके से रेत आदि न निकालने की हिदायत भी दी गई। उधर, एसपी अरूल कुमार ने अवैध खनन में जुटी दो जेसीबी मशीनों सहित कुल दस वाहनों के अवैध तरीके से रेत ले जाते पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App